देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुछ समय पहले आई टी विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आदेश दिए थे कि उत्तराखंड राज्य में जनता की सहूलियत के लिये जनता को अधिक से अधिक नागरिक सेवायें आवेदन करने के पश्चात निश्चित अवधि में मिलनी चाहिए।
इसके लिए जनता को ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध कराने व सेवा के अधिकार के अंतर्गत अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के आदेश दिए थे। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उपरोक्त आदेशों के क्रम में प्रमुख सचिव सचिव, प्रभारी सचिव, अपर सचिव एवं आयुक्त कुमायूं एवं गढ़वाल मंडल, समस्त निदेशक, विभागाध्यक्ष, आयुक्त, उत्तराखंड तथा समस्त जिला अधिकारियों को शासनादेश संख्या 132(6), 2019, 20(04) 16 में महत्वपूर्ण आदेश गए दिए हैं।