6 Aug 2025, Wed

हिन्दूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या से हिन्दूवादी संगठनों व धर्माचार्यों में गहरा आक्रोश

-इस्लाम के जिहादी हिन्दुओं को हथियार उठाने के लिये मजबूर कर रहेः यति नरसिंहानन्द सरस्वती
हरिद्वार। भूमा निकेतन की यज्ञशाला में माँ बगलामुखी महायज्ञ स्थल पर हिन्दू महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा की गयी। सभा में श्रीब्रह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित अधीर कौशिक ने बताया की कल सुबह लखनऊ मे घुमने के लिए निकले हिन्दूवादी नेता रणजीत बच्चन जी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिससे पुरे हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। कुछ दिन पहले ही हिन्दू महासभा के वरिष्ठ नेता हुतात्मा कमलेश तिवारी की लखनऊ मे दिन दहाड़े उनके आवास पर जेहादियों ने हत्या कर दी थी।
 इस तरह उतरप्रदेश की राजधानी लखनऊ मे दो हिन्दूवादी नेताओं की हत्या होना बहुत दुखद है।  जबकि उतरप्रदेश मे हिन्दू ह्रदय सम्राट योगी आदित्यनाथजी मुख्यमंत्री है। तभी उनकी नाक के निचे दो बडे हिन्दूवादी नेताओं की हत्या होना दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि योगी जी के शासन में भी हिन्दूवादी नेता सुरक्षित नहीं है तो दूसरी सरकारों मे हिन्दूवादी नेताओं और हिन्दू कैसे बच पायेगें ये विचार करने का विषय है। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार को हिन्दूवादी नेताओं और हिन्दूओं के हितों के लिए लड़ने वाले साधु संतों को उचित सुरक्षा प्रदान करने चाहिए। यदि ऐसे ही हिन्दूओं की आवाज उठाने वाले मारे जाते रहेंगे तो हिन्दू धर्म को बचाना बहुत कठिन हो जायेगा।
अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती  ने श्रद्धांजलि सभा मे कहा जिस तरह 1990 मे कश्मीर के अन्दर हिन्दूवादी नेताओं को मारकर हिन्दूओं को डराया गया था उसी तरह से आज उतरप्रदेश मे भी हिन्दूवादीयो को डराया जा रहा है। दिन प्रतिदिन देश में बढती जेहादियों की बढ़ती जनसंख्या भारत की एकता अखंडता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। जेहादियों ने पुरे देश मे जगह जगह कश्मीर जैसे हालात पैदा कर दिए है। यदि स्वयं हिन्दू इन अलगाववादी ताकतों से लड़ने को तैयार नहीं हुआ तो सभी को कश्मीरी पंडितों की तरह बुरेदिन देखने पडेंगे। हम सभी धर्माचार्यों को मिलकर हिन्दू समाज को एकत्रित कर अधर्म से लड़ने के लिए तैयार करना होगा,  हम सभी को अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी सरकारें अपना काम करें और धर्माचार्य व हिन्दू समाज मिल कर अपने स्तर पर देश विरोधी ताकतों से लड़ने की तैयारी करें। उन्होंने यह भी कहा की अगर इस्लाम के जिहादियो का यही रवैया रहा तो हिन्दुओ को हथियार उठाने के लिये मजबूर होना पड़ेगा।
श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि समर्पित की गयी। श्रद्धांजलि सभा में हिन्दू स्वाभिमान के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बाबा परमेन्द्र आर्य, पण्डित सनोज शास्त्री जी, यति सत्यदेवानंद सरस्वती, यति रामस्वरूपानंद सरस्वती, यति सेवानंद सरस्वती, रुद्रानन्द सरस्वती, तरुण त्यागी, मुकेश त्यागी,बॉबी त्यागी, पण्डित पवन कृष्ण शास्त्री,रोशन पाण्डेय, बृजमोहन सिंह, आशु रस्तोगी,रेणु त्यागी,सुसिल यादव, डॉ गजेंद्र त्यागज, सोनिया  तथा अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *