देहरादून। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंगदल ने गुरुवार को फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अभिनेता के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही पुतला भी जलाया।
लैंसडाउन चैक पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कलर्स चैनल पर प्रसारित किए जा रहे धारावाहिक बिग बॉस का भी विरोध किया। सलमान खान इस धारवाहिक की एंकरिंग करते हैं। महानगर अध्यक्ष संजीव कुकरेजा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलर्स चैनल को बंद करने की मांग भी की। कुकरेजा ने कहा कि चैनल पर प्रसारित किया जा रहा धारावाहिक पूरी तरह से भारतीय सभ्यता और संस्कृति के खिलाफ है। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि धारावाहिक में हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, बजरंग दल इसका घोर विरोध करता है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि चैनल से ऐसा धारावाहिक बंद नहीं किया तो परिष्द दल बड़ा आंदोलन छेड़ देंगे। प्रदर्शन के दौरानमनीष कुलडियाल, कृपाल सिंह नेगी, नरेश रावत, संजय धीमान, मयंक उनियाल, मनोज राणा, हितेश, ब्रदी विशाल, सन्नी यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।