देहरादून। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है और कहा है कि इस मुद्दे को कैबिनेट में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि को भी के कारण प्रदेश में स्थिति बेहद चिंताजनक बन गई है जिसके चलते लॉकडाउन लगाया जाना अपरिहार्य हो गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी तीरथ सिंह रावत को कड़े कदम उठाने की सलाह दी। प्रदेश में बढ़ते को कोविड के संक्रमण के चलते अब संपूर्ण लाकडाउन लगाया जाना अति आवश्यक हो गया है। विगत 1 हफ्ते से प्रदेश में 4000 से 5000 के बीच कोरोना संक्रमण मिल रहे हैं। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। अस्पतालों में बेड खाली नहीं है तथा श्मशान घाट पर भी लंबी लाइन लग रही है। सबसे ज्यादा देहरादून तथा श्रषिकेश व हरिद्वार में स्थिति खराब हो रही है।