देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिला अस्पतालों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान देने, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आगामी 100 दिनों के अंदर टेलीमेडिसिन की व्यवस्था करने, मेडिकल काॅलेज में जल्द भर्तियां करने, कोविड टीकाकरण में और तेजी लाने, चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा मार्गों पर 108 एम्बुलेंस सेवा की पर्याप्त व्यवस्थाएं करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी, प्रभारी सचिव डाॅ. पंकज पाण्डेय, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ.तृप्ति बहुगुणा, अपर सचिव मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूणेन्द्र सिंह चैहान, स्वास्थ्य निदेशक डाॅ. एसके गुप्ता, एनएचएम निदेशक डाॅ. सरोज नैथानी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।