टिहरी। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना गौतम ने ध्वजारोहण के बाद शौर्य दीवार के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने निदेशालय (उच्च शिक्षा) से प्राप्त संदेश को पढा गया। उन्होंने कहा कि देश के लिए कुर्बान शहीदों से सीख लेते हुए देश को आगे ले जाना है।
कार्यक्रम में डॉ. अर्चना गौतम ने वीर शहीदों को श्रद्वांजली अर्पित करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत देश भक्ति गीतों के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात श्री संदीप कुमार, श्री परमानन्द चौहान, डॉ0 दिनेश चन्द्र, श्रीमती रेशमा बिष्ट, श्री विनोद कुमार, श्री दिनेश सिंह आदि कर्मचारियों ने देश के वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के सन्दर्भ में अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाईन माध्यम से किया गया जिसमे छात्रों ने अधिक रूचि दिखायी। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रीति बहुगुणा प्रथम स्थान, अंजली द्वितीय एवं मनोज आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में मंजीत प्रथम, निधिका द्वितीय एवं करिश्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में आरती हनुमन्ती को प्रथम, मंजीत को द्वितीय एवं कु0 निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में महात्मा गॉधी, सुभाष चन्द्र बोस और पण्डित जवाहरलाल नेहरू की भूमिका में रश्मि नौटियाल, मनोज आर्य और ऋषिका चौहान ने वैचारिक गोष्ठी के अन्तर्गत अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।