देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सहयोग करने हेतु व्यापार मण्डल एवं होटल ऐसोसिएशन के समस्त अध्यक्ष एवं सचिव को जनपद में अवस्थित समस्त विभिन्न व्यापार अधिष्ठानों, दुकानों होटलों, बारात घरों को सैनेटाइज रखते हुए आने-जाने वाले उपभोक्ताओं तथा तैनात श्रमिकों एवं कार्मिकों को जागरूक करने तथा समूह में उचित दूरी बनाये रखने हेतु प्रेरित करनें को कहा है। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने में सहयोग करने का अनुरोध किया है।
निबंधन कार्यालयों में 20 से 25 मार्च तक कार्य स्थगित रहे।
देहरादून। शासन द्वारा कोरना वायरस कोविड-19 का संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंन्सिंग रखे जाने का परामर्श दिया गया हैं इसके अतिरिक्त 19 मार्च से 25 मार्च तक कार्यालया में सीमित उपस्थिति की व्यवस्था किये जाने के निर्देशों के अनुपालन में हीरा सिंह जंगपांगी अपर महानिरीक्षक निबन्धक (मुख्यालय) उत्तराखण्ड ने (स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन विभाग के निबन्धन कार्यालयों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में जन सामान्य का आगमन अपने विभिन्न कार्यों के प्रयोजन से होता हैं कोरोना वायरस से संक्रमण के बढते खतरे के दृष्टिगत) प्रदेश के समस्त निबंधन कार्यालयों 20 मार्च से 25 मार्च तक लेख पत्रों एवं विवाहों के पंजीकरण के कार्य स्थगित रहेंगे।