देहरादून। लकडाउन-तीन में देहरादून में बाजार खोलने के आदेश में निरंतर बहाली का जारी है। अब सोमवार से दून में तमाम शपिंग कम्पलेक्स भी खोले जा सकेंगे। इन्हें वैकल्पिक दिनों के हिसाब से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार खोला जा सकेगा। हालांकि, जो शपिंग कम्पलेक्स सेंटलाइज्ड एसी वाले हैं या कम्पलेक्स में जो अधिष्ठान इस सुविधा से यु䠧ैं, उन्हें खोलने की मनाही रहेगी। शपिंग कम्पलेक्स में जिन दुकानों में सिंगल एसी लगे हैं, उन्हें बंद रखा जाएगा। इसके अलावा शपिंग मल को खोलने पर अभी भी पाबंदी बरकरार रखी गई है।
जिलाधिकारी ड. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रेड से अरेंज जोन में आने के बाद दून की स्थिति निरंतर सुधर रही है। एक-एक कर कंटेनमेंट जोन भी घट रहे हैं। लिहाजा, इसी अनुपात में बाजार खोलने की ढील दी जा रही है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि छूट के यह आदेश अभी 17 मई तक के लिए जारी किए गए हैं। इसके बाद कें栬रकार की गाइडलाइन के अनुरूप और तात्कालिक परिस्थितियों के हिसाब से बाजार खोलने के إ को बढ़ाया या घटाया जा सकता है। चार मई से बाजार खोलने की जो भी छूट दी गई है, उनमें फूल की दुकानों को रोजाना खोलने की अनुमति नहीं थी। ऐसे 禲ष्ठानों के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार का दिन तय किया गया था। फूलों की 痦त और कारोबारी हित को ध्यान में रखते हुए अब फूलों की दुकान को रोजाना खोला जा सकेगा। अब तक की सूची में कस्मेटिक 禲ष्ठान शामिल नहीं थे। लिहाजा, इन्हें खोलने और बंद रखने को लेकर असमंजस बरकरार था। अब जिला 秫ासन ने इन्हें भी सूची में शामिल करते हुए सोमवार, बुधवार और शुدार को खोलने की अनुमति दे दी है।