देहरादून/दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि कघ घोषणा की गई है। इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। इसकी जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सोशल मीडिया पर दी उन्होंने इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं नॉक डाउन के कारण स्थगित कर दी गई थी। इन परीक्षाओं को पुनः आयोजित करने को लेकर संशय बना हुआ था किंतु आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अवशेष परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा के बाद यह संशय समाप्त हो गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इन तिथियों की घोषणा करते हुए सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी।