देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम होने के चलते सरकार ने सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को 7 फरवरी से खोलने का निर्णय लिया है। सात फरवरी से पहली से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को मुख्य सचिव एसएस संधु के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों को लेकर एसओपी भी जारी कर दी।
शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम के अनुसार स्कूलों में पढ़ाई भौतिक रूप से पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षक मोबाइल या अन्य माध्यम से क्लास का लाइव प्रसारण भी करेंगे। इससे घर से पढ़ने के इच्छुक छात्रों को भी लाभ मिल सकेगा। स्कूल में कार्मिकों और छात्रों को बिना मास्क पहने आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्रों को उनके अभिभावक की सहमति के बाद ही स्कूल आने की मंजूरी दी जाएगी। स्कूल खुलने के तीन दिन के भीतर यह सहमति लेनी होगी।
स्कूलों में यह रहेगी व्यवस्था:-
प्रार्थना सभा, बाल सभा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर फिलहाल रोक
स्कूल में बाहरी लोगों की आवाजाही की सीमित रखा जाएगा
एमडीए बनाने पर रोक रहेगी, लेकिन भोजनामाता नियमित रूप से आएंगी स्कूल
लंच बाक्स लाने की अनुमति प्रधानाचार्य के विवेक पर
छात्रों को स्कूल लाने वाले निजी बस-वैन ड्राइवर-कंडक्टर का वैक्सीनेशन भी जरूरी
पूरे स्कूलों का सेनेटाइजेशन जरूरी, कोविड 19 प्रोटोकाल का सख्ती से करना होगा पालन