देहरादून। उत्तरकाशी जिले के बड़कोट के राजगढ़ी में कार दुर्घटना में कार सवार शिक्षक की मौत हो गई। वहीं, इस सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि राजगढी में एक सड़क हादसा हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू किया, इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दो घायलों की स्थिति गंभीर बताई, जिसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, पुलिस ने मृतक शिक्षक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।