21 Aug 2025, Thu

वन आरक्षी परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का एक सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा

पौड़ी। उत्तराखंड वन आरक्षी परीक्षा में धांधली कर नकल कराने वाले गिरोह का एक सदस्य आज पुलिस के हत्थे चढ़ा।  बता दें जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोतवाली पौड़ी में 17 फरवरी 2020 को श्री गोपाल सिंह नि0 बूड़पुरजट नारसन कला, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया कि उत्तराखंड वन आरक्षी की परीक्षा में कुछ व्यक्तियों द्वारा उसके पुत्र जो कि उक्त परीक्षा का अभ्यर्थी था, को नकल कराने का लालच देकर तथा उक्त परीक्षा में पास कराकर वन आरक्षी की नौकरी लगाने की गारंटी देकर धोखाधड़ी की गई। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी में मु0अ0सं0 14/2020, धारा 420/120(बी)/201 भादवि0 व 9/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा नकल निवारण अधि. बनाम पंकज आदि तीन युवक पंजीकृत किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्री दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री वंदना वर्मा को उपरोक्त अभियोग की विवेचना सौंपते हुए जनपद स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, अभियोग उपरोक्त में प्रकाश में आये दो अभियुक्तों सुधीर एवं कुलदीप को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दौराने विवेचना क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री वंदना वर्मा विवेचना अधिकारी रहते हुए सी.आई.यू. टीम कोटद्वार को अपने सहयोगार्थ लगाया। मामले की विवेचना करते हुए जनपद स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.06.202 को प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त विजयदीप, पुत्र गोपाल सिंह, निवासी बुडपुरजट, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार, जो लगातार फरार चल रहा था, जिस हेतु मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त के विरुध्द Non Bailable Warrant जारी किया गया था, को पुलिस टीम द्वारा जनपद मुजफ्फनगर उ0प्र0 से गिरफ्तार कर अभियुक्त को मा. न्यायालय पौड़ी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त विजयदीप को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अभियुक्त उपरोक्त से तलाशी में प्रश्न पत्र, ओर.आर.एम. शीट एवं ब्लूटूथ डिवाईस बरामद हुयी। अभियुक्त उपरोक्त विजयदीप के सम्बन्ध में आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है। अभियोग उपरोक्त की विवेचना वर्तमान में प्रचलित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *