23 Aug 2025, Sat

लाॅकडाउन के तहत मजदूर भुखमरी के कगार पर, अविलम्ब सहायता दे सरकारः सीटू

देहरादून। सीटू के जिला महामन्त्री लेखराज ने कहा है कि इस लाॅकडाउन से गरीब मजदूरों की रोजी रोटी छिन गयी है वही वे भुखमरी का शिकार हो रहे है। उन्होने कहा कि सरकार तत्काल तमाम ऐसी बस्तियों की झुगी-झोपड़ियो मे रहने वाले मजदूरो को खाने-पीने व का समान मुहैया कराये जिससे उन्हें फोरी राहत मिल सके। लेखराज ने कहा कि श्रम विभाग को भवन एवम् अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के तहत जो मजदूर पंजीकृत हंै और जिनका पंजीकरण के पश्चात नवीनीकरण नहीं हुआ है उन्हें भी तत्काल 5-5 हजार की सहायता उपलब्ध करायी जाए। श्रम विभाग को यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए कि वो मजदूरों की बस्तियों में जाकर खाद्यान्न बांटने का कार्य भी अविलंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ मे श्रम प्रवर्तन अधिकारी अश्वनी कुमार से मोबाइल पर वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया जिस पर उन्होंने अपने उच्च उच्चाधिकारियों से इस सन्दर्भ मे वार्ता कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *