28 Jun 2025, Sat

रुद्रप्रयाग में कोरोना वेरियर्स के लिए निशुल्क भोजन और रहने की व्यवस्था कर रहे जखोली ब्लॉक प्रमुख

रुद्रप्रयाग। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिनरात लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल भी इनकी सेवा में लगे हैं। अधिकारियों को न सिर्फ निशुल्क भोजन दे रहे है बल्कि आवास की भी व्यवस्था वही कर रहे है।
कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में शुरु से लेकर अब तक ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल बेहद सक्रिय भूमिका में है। अपने ब्लॉक में सेनिटाइजर, मास्क और गरीबोंं को निशुल्क भोजन की लगातार व्यवस्था कर रहे।

दरअसल आजकल प्रवासी जिलेवासी जो कि अन्य राज्योंं से वापस घर आ रहे है, जिनको पहले मुख्यालय के गुलाबराय क्रीड़ा मैदान में रोका जा रहा है जो भी वाहन उन्हें लेकर पहुच रहे है वो गुलाबराय में रुक रहे है, यहां पर इन लोगोंं का स्वास्थ्य जांच, इन्हें घर पहुचने के लिए वाहन उपलब्ध कराने, इनकी पूरी जानकारी दर्ज करने के लिए कई अधिशिकारियो की ड्यूटी लगी है। यह अधिकारी सुबह से रात 12 बजे तक भी काम करते है, किए में इनके खाने और ठहरने की पूरी जिम्मेदारी ब्लॉक प्रमुख उठा रहे है।
ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल का होटल है, जिसमेंं इन अधिकारियोंं की खाने और रहने की निशुल्क व्यवस्था की गयी है। श्री थपलियाल का कहना है कि हमारा दायित्व बनता है कि हम जनप्रतिनिधि होने के नाते इस वैश्विक महामारी के खिलाफ संकल्पित होकर लड़े है, अधिकारी रात तक बिना आराम के हमारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे है तो हमारा भी कर्तव्य बनता है हम इनकी  मदद करे, इससे कोरोना के खिलाफ लड़ रहे कोरोना योद्धधाओं को ताकत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *