देहरादून। देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में एक अध्यापक के कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कम मच गया, जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली ने विद्यालय को तीन दिन तक बन्द करने के आदेश जारी किये। विद्यालय एवं आवासीय परिसर को सैनिटाइज करते हुए अध्यापकों एवं कर्मचारियों को आइसोलेशन में जाने के निर्देश दिये गये। अनलाॅक-6 के बाद नवोदय विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने 17 नवम्बर से आवासीय विद्यालय में वापस आने वाले हैं। अध्यापक के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद विद्यालय के खुलने की तिथि बढ़ायी जा सकती है।