28 Jun 2025, Sat

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का हुआ विस्तार, मुन्ना सिंह चौहान मुख्य प्रवक्ता व अजेंद्र अजय प्रदेश मीडिया प्रभारी बने 

देहरादून, आजखबर। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का विस्तार करते हुए विकासनगर क्षेत्र के विधायक मुन्ना सिंह चैहान को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता और युवा नेता अजेंद्र अजय को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है। राजपुर रोड क्षेत्र के विधायक खजान दास, हरिद्वार निवासी मयंक गुप्ता और कोटद्वार पौड़ी निवासी विपिन कैंथोला को प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। हरिद्वार निवासी ओम प्रकाश जमदग्नि, उत्तरकाशी निवासी मनवीर चैहान, ऋषिकेश निवासी कमलेश उनियाल को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, हल्द्वानी नैनीताल निवासी उमेश शर्मा को कुमांऊ क्षेत्र का मीडिया प्रभारी बनाया गया है। नैनीताल के दीपक मेहरा को अनुशासन समिति का अध्यक्ष और देहरादून महानगर के डा. आदित्य कुमार को अनुशासन समिति का सचिव बनाया गया है। यह घोषणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *