8 Aug 2025, Fri

भाजपा जिला समितियों पर चर्चा शुरू, घोषणा शीघ्र, प्रदेश समिति इसी माह होगी घोषित

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा की जिला समितियों के गठन पर विचार आज शुरू हो गया, जबकि प्रदेश समिति का गठन इस माह में हो जाएगा। यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में दी। श्री भगत सात जिलों में 34 विधानसभा क्षेत्रों का तूफानी दौरा पूरा कर यहाँ पहुँचे।
    उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में भाजपा संगठन  को पूरा करने के क्रम में अब जिला समिति का गठन किया जा रहा है।इसके लिए आज प्रदेश कार्यालय पर जिलाध्यक्षों , जिला प्रभारियों, संयोजकों से उनके द्वारा प्रस्तुत पेनल पर विचार शुरू किया गया है। जो पेनल जिलाध्यक्षों द्वारा लाए गए हैं वे  विधायकों आदि से विचार कर तैय्यार किए गए हैं। श्री भगत ने बताया कि जिला समितियों के बारे में बुधवार तक विचार पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश समिति गठन का कार्य भी शीघ्र कर लिया जाएगा और इसकी घोषणा भी इसी माह कर दी जाएगी। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेन्द्र भसीन ने बताया कि श्री भगत ने अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश का जो दौरा प्रारम्भ किया वह अभूतपूर्व है। इस तूफानी दौरे में वे अभी तक सात जिलों में 34 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। इनमें देहरादून, देहरादून महानगर, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, टिहरी, उत्तरकाशी जिले शामिल हैं। इसके बाद श्री भगत इस सप्ताह के अंत में अपने दौरे के अगले चरण के लिए रवाना हो जाएँगे। श्री भगत का सभी स्थानों पर शानदार स्वागत हुआ और उनके स्वागत में सभी वर्ग व आयु के कार्यकर्त्ता तथा जनसामान्य शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *