22 Aug 2025, Fri

भाजपा की सदैव देश का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीति रहीः प्रीतम सिंह 

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने रूद्रपुर से भाजपा विधायक द्वारा सम्प्रदाय विशेष पर की गई विवादित आपत्तिजनक टिप्पणी पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की सदैव देश का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीति रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रोज-रोज भाजपा विधायकों द्वारा सम्प्रदाय विशेष को निशाना बनाया जा रहा है उससे भाजपा का सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मात्र जुमला बनकर रह गया है।
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ंिसंह ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आसीन हुई है उसकी सरकारों चाहे वह केन्द्र सरकार हो या राज्य की सरकारें हों, विकास का एक भी काम नहीं कर पाई है तथा उसके नेताओं द्वारा सोची समझी षाजिस के तहत सम्प्रदाय विषेश के लोगों पर निषाना साध कर आम जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। श्री प्रीतम ंिसह ने कहा कि रूद्रपुर के विधायक भाजपा के अकेले विधायक नहीं हैं बल्कि भाजपा के ऐसे विधायकों व नेताओं की एक लम्बी कतार है जो देष का साम्प्रदायिक माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले ज्वालापुर से भाजपा विधायक द्वारा अल्पसंख्यकों के प्रति जहर उगलने का काम किया गया तथा उत्तर प्रदेष में हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याषी द्वारा भारत माता की जय न बोलने वालों को पाकिस्तानी नागरिक बताकर जनता में जहर घोला गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य गंगा-जमुनी संस्कृति का वाहक रहा है तथा भाजपा की प्रचण्ड बहुमत वाली सरकार विकास के काम करने में पूर्णतः विफल रही है तथा राज्य का साम्प्रदायिक माहौल खराब कर राजनैतिक रोटियां सेकने का काम कर रही है।
श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेष व देष की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी जब-जब सत्ता में आये तो देश को तोड़ने, देश की जनता को गुमराह करने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने तथा कमजोर और दलित वर्ग पर लगातार अत्याचार करने का काम करती रही हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में सत्तारूढ़ शक्तियों द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कुचेष्ठा की जा रही है जिसे कंाग्रेस पार्टी कभी बिगड़ने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि पूरी जनता का प्रतिनिधित्व करता है न कि वर्ग व सम्प्रदाय विशेष का। भाजपा संगठन द्वारा मात्र नोटिस देकर मामले की इतिश्री कर ली गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों द्वारा सम्प्रदाय विशेष पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी तथा देश व राज्य का साम्प्रदायिक माहौल खराब करने के लिए उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *