धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर ने निकाले रोजगार के सुहरे अवसर
टिहरी। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में नये सत्र 2022-23 में विभिन्न पाठ्यक्रमों तथा बीए, बीकॉम, बीएस-सी, एमकॉम, पर्यटन, पत्रकारिता, गृह विज्ञान प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश प्रक्रिया पत्रकारिता का कोर्स बुधवार से शुरू हो गया है। ऑफलाईन प्रवेश हेतु आवेदन फार्म महाविद्यालय से बुधवार से वितरित किये जा रहे है। ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने की तिथि प्रारंभ हो चुकी है। ऑनलाइन फार्म महाविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से भरा जायेगा। प्रवेश के लिए आवेदन फार्म 25 जुलाई तक महाविद्यालय में जमा किया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट अंकतालिका, हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट प्रमाण पत्र, टीसी माइग्रेशन व चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति, अनुसूचित जाति/जनजाति/पिछड़ी जाति/विकलांग एंव अल्संख्यक प्रमाण पत्र की मूल रूप में, कीड़ा/ एनसीसी/एनएसएस/स्काउट प्रमाण पत्र मूल रूप में, चार पासपोर्ट साइज नवीनतम रंगीन फोटा और ऑनलाइन एन्टी की दो प्रति देना अनिवार्य है।
यह है पाठ्यक्रम की विशेषताएं-
1 त्रि-वर्षीय कला स्नातक आनसी डिग्री पाठयक्रम छ सेमस्टर में
2 उत्तराखण्ड में सबसे कम प्रवेश एवं प्रशिक्षण शुल्क में पत्रकारिता स्नतक में आनर्स पाठयक्रम का प्रशिक्षण
3 राज्य सरकार द्वारा स्थापित श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल से सम्बद्व
4 दक्ष अनुभवी एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों के अनुसार फैक्लटी उपलब्ध
5 नरेन्द्रनगर की सुरम्य और शांत वादियों में धर्मानन्द उनिचाल राजकीय महाविद्यालय में पत्रकारिता की निम्न विघओं में प्रशिक्षण एवं प्रयोगशाला की विशेष सुविधा।
महाविद्यालय में यह होंगे कार्स
रिपोर्टिंग समाचार पत्र लॉग, रेडियो बाडकस्टिंग,रिपोटिंग, पॉडकास्टिंग, एंकरिंग, आडियों एडिटिंग, टेलीविजन पत्रकारिता, रिपोंर्टिंग, एकरिंग, वीडियों एडिटिंग, फोटाग्राफी, न्यू मीडिया उपयोग एंव अनुप्रयोग, विज्ञापन/जनसम्पर्क, इवेंट मैनेजमेंट, सृजनात्मक लेखन, लोक व्यवहार प्रशिक्षण, लक्षित वर्ग एंव स्थानीय संस्कृतिक का ज्ञान आदि शामिल
ऐसे मिलेंगे रोजगार के अवसर
रिपोर्टर, एडिडर, एंकर/एनाउनसर, प्रोडक्शन एडिटर, न्यू मीडिया में अनेकों अवसर,इवेन्ट मैनेजर,जनसम्पर्क अधिकारी, विज्ञापन प्रतिनिधि, स्क्रिप्ट राइटर, मीडिया रिसर्चर, एड ऐजेन्सी डायरेक्टर, मीडिया फाटोग्राफर/ वीडियोग्राफसर आदि सम्मलित है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर
पत्रकारिता ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं हैं। इसलिए युवाओं का सामान्य कोर्स की बजाए पत्रकारिता जैसे प्रोफेशनल कोर्स की ओर ज्यादा रूझान हो गया है। यह करियर के साथ-साथ अभिव्यक्ति का बेहतर माध्यम भी है। वर्तमान में समाचार-पत्रों व न्यूज चौनलों की बढ़ती संख्या से युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं बहुत ज्यादा हो गई हैं। जाट कॉलेज में भी पत्रकारिता में बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार और एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इसलिए जोश और जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए पत्रकारिता में सुनहरा भविष्य है।
रोजगारपरक बीए आलर्स पत्रकारिता एंव जनसंचार पाठ््यक्रम सत्र 2022-2023 के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो चुके है। 40 प्रतिशत अंकों के साथ छात्र-छात्राएं इटरमीडिएट उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर पहले पाओ पहले पाओ के तर्ज पर अपनस प्रवेश ले सकते है। धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्रनगर में नये सत्र 2022-23 में विभिन्न पाठ्यक्रमों तथा बीए, बीकॉम, बीएस-सी, एमकॉम, पर्यटन, पत्रकारिता, गृह विज्ञान प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश प्रक्रिया पत्रकारिता का कार्स आज 13 जुलाई से शुरू हो गया है। छात्र-छात्राएं महाविद्यालय से आवेदन फार्म को लेकर 25 जुलाई तक महाविद्यालय में जमा कर सकते हैं।