ऋषिकेश। दिल्ली निवासी एक शिक्षिका ने बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा निवासी बीएसएफ के असिस्टेंड अनुभव आत्रे पर दिल्ली निवासी शिक्षिका ने थाना मुनिकीरेती में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए ये मुकदमा दर्ज कराया। महिला के मुताबिक अनुभव आत्रे से उनकी मुलाकात बारामुला जम्मू-कश्मीर में हुई थी। महिला वहां पढ़ाती थी। उसके बाद आत्रे उन्हें घुमाने के बहाने रुद्रप्रयाग लाया। त्रिजुगीनारायण मंदिर में उसके साथ शादी का नाटक किया। इस साल आठ मई को मुनिकीरेती तपोवन स्थित एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया और दिल्ली जाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी के मुताबिक संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।