20 Aug 2025, Wed

बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने लोगों को किया जागरूक, वाहनों पर लगाए स्टिकर

हरिद्वार। बाल भिक्षा वृति के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की मुहिम में जनता को जागरूक करने के लिए हरिद्वार एस पी सिटी कमलेश उपाद्याय एवं सी ओ सिटी व् आपरेशन मुक्ति प्रभारी अभय सिंह द्वारा ऋषिकुल तिराहे पर अपनी समस्त पुलिस टीम एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के संयोजन में दो पहिया, चार पहिया वाहनों पर स्टीकर लगाकर जनता से अपील की गई कि वो गरीब असहाय बच्चो  भिक्षा न देकर शिक्षा दे। जिससे उनका भविष्य उज्जवल बन सके, साथ ही नशा मुक्ति को भी जनता को जागरूक किया।
 जनहित मुहिम मे महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने अपना समर्थन देते हुए पुलिस के जनहित कार्य की प्रसंशा की ओर हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन दिया। ऋषिकुल पर पुलिस टीम के साथ वाहनों पर स्टिकर लगाकर जनता को जागरूक किया और इस मुहिम को जनहित समाजहित में एक अच्छा कदम बताते हुए इसे बड़े स्तर पर चलाये जाने की बात रखी,जिसे लगातार जारी रखा जाए। समाजसेवी विशाल गर्ग, शिखर पालीवाल ने कहा कि जनहित में यह एक अच्छी पहल है जो जारी रहनी चाहिए,जिसमें हम हमेशा सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में कैलाश केशवानी ,रविन्द्र चैहान, सत्यनारायण शर्मा,आर्यन उपाद्याय,तेज प्रकाश साहू ,संदीप कुमार, राजेश सुखीजा,एवं पुलिस के अधिकारीगण उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *