देहरादून। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर देहरादून ने नगर निगम टाउन हॉल में “बाबा साहब के सपनों का नया भारत” गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन अजेय कुमार, महापौर सुनील उनियाल गामा, राजपुर रोड विधायक खजान दास ने समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं ऐसे महानुभावों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, विधिवेता होने के साथ साथ समाज सुधारक भी थे। अंबेडकर कहते थे कि रात रातभर मैं इसलिए जागता हूं क्योंकि मेरा समाज सो रहा है। उनमें समाज को लेकर बड़ी पीड़ा थी।
महामंत्री संगठन ने युवाओं से कहा की जिस प्रकार अंबेडकर के मन में समाज के प्रति पीड़ा थी उन्होंने देश के दबे कुचले समाज को समानता का अधिकार दिलाने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन लगा दिया उसी प्रकार आज युवाओं को भी देश हित में देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना चाहिए और बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर भी चलना चाहिए।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, विपुल मैंदोली, मधुसूदन जोशी, महामंत्री रत्न सिंह चौहान, ऐश्वर्य आनंद डॉ मनमोहन नैना राजू डॉ आयुषी सोनकर अश्वनी कुमार सोनकर अखिलेश नारायण, भावना चौधरी, अंशुल चावला, विमल चौधरी, कुलदीप पंथ,शंकर रावत, साक्षी शंकर, अक्षत जैन, तरुण जैन, सत्यम अरोड़ा, शुभम जैन, ऋषभ पंत, दीपक सोनकर, आशीष रावत पुष्पा ,चौहान आदि उपस्थित रहे।