28 Jun 2025, Sat

प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गढवाल के जिला प्रभारियों की घोषणा

देहरादून। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड के  प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने ज़िला इकाइयों के सहयोग एवं उनकी गतिविधियों में निगरानी रखने के लिए गढवाल मंडल के जिला प्रभारियों की सूची जारी की है।

प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा की संस्तुति पर  गढ़वाल मंडल में जिला प्रभारी रूड़की श्री अरविंद मंगल, जिला प्रभारी ऋषिकेश श्री अब्दुल अतीक, जिला प्रभारी टिहरी श्री कृष्ण कुमार सिंघल, जिला प्रभारी श्रीनगर, श्री राकेश कुमार डिमरी, जिला प्रभारी उत्तरकाशी श्री उपेन्द्र असवाल, जिला प्रभारी चमोली श्री माधव प्रसाद सेमवाल, जिला प्रभारी रुद्रप्रयाग श्री ईश्वरी प्रसाद मैखुरी, जिला प्रभारी पौड़ी श्री संजय गर्ग, जिला प्रभारी यमुनाघाटी, श्री मदन लाल अग्रवाल बनाये गये।

अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के इस दौर में हमारे व्यापारी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं ऐसे में हमें बहुत संयमित व मजबूती के साथ शासन प्रशासन से व्यापारियों की हर आवश्यक मांग को रखते हुए व्यापारी हितो के लिए कार्य करना होगा। जिला प्रभारी अपने जिले की गतिविधियों की सूचना एवं समस्याओं से प्रान्तीय कार्यकारिणी को अवगत कराते रहेंगे साथ ही जिले में संगठन को गतिशील बनाने के लिए जिलाध्यक्ष के साथ मिल कर काम करेंगे।

प्रदेश महामंत्री श्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि सभी प्रभारी संगठन के वरिष्ठ सहयोगियों व संबंधित जिलो के पदाधिकारियों के साथ संवाद बनाये रखेंगे और व्यापारियो के उत्थान के लिए संगठन के प्रदेश कार्यालय को कार्य गतिविधियों के बारे में सूचित करते रहेंगे ।
प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों  श्री यशपाल अग्रवाल, श्री बाबूलाल गुप्ता,श्री अनिल गोयल ,श्री एन सी तिवारी, श्री प्रमोद गोयल, श्री राजेश अग्रवाल, श्री दिनेश डोभाल , श्री राजेश बंसल ,श्री गुलशन छाबड़ा, श्री हर्षवर्धन पाण्डेय जी ,श्री अश्वनी छाबड़ा, श्री सुरेश बिष्ट, व समस्त प्रदेश, जिला व नगर इकाइयों द्वारा नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *