7 Aug 2025, Thu

प्रशासन के फैसले से नाराज चालकों ने ई-रिक्शा को किया आग के हवाले

देहरादून। आउटर में 31 रूटों पर ई-रिक्शा संचालन मामले में चालकों का विरोध बढ़ता जा रहा है। सोमवार को प्रशासन के फैसले से नाराज ई-रिक्शा चालकों ने एक ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया। वहीं उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप भी लगाया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को यातायात निदेशक केवल खुराना की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद शहर के आउटर में 31 रूटों पर संचालन की अनुमति दी गई थी। विरोध कर रहे ई-रिक्शा संचालकों ने रूट प्लान पर अपनी असहमति जताते हुए आरोप लगाया है कि उनके ऊपर जबरन इस रूट प्लान को थोपा जा रहा है। ई-रिक्शा संचालकों ने कहा कि प्रशासन ने उन्हें शहर में चलने के लिए 31 नए रूट तय किए हैं। जबकि वे इस रूट प्लान से सहमत नहीं हैं। संचालकों ने कहा कि अग्रिम रणनीति के बाद आंदोलन की गति बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी समय में परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्राी आवास का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। ई-रिक्शा चालकों की मांग थी कि सहारनपुर रोड से आईएसबीटी होते हुए सब्जी मंडी चैक लालपुल, सहारनपुर चैक, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चैक तक ई-रिक्शा संचालित करने की छूट दी जाए। रायपुर के सीपीडब्ल्यूडी काॅलोनी से होते हुए कनक चैक, सर्वे चैक, सहस्रधरा क्राॅसिंग, लाडपुर तक अनुमति प्रदान की जाए। चकराता रोड पर बल्लूपुर चैक से होते हुए किशन नगर चैक, प्रभात सिनेमा हाॅल तक ई-रिक्शा संचालित करने की छूट दी जाए। राजपुर रोड के लैंसडाउन चैक से ओरिएंटल चैक, दिलाराम चैक, कैनाल रोड, जाऽल तक ई रिक्शा संचालित करने की परमिशन दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *