4 Jul 2025, Fri

पुरानी तहसील परिसर देहरादून की पार्किंग निविदा आमंत्रित

देहरादून। उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल ने अवगत कराया है कि पुरानी तहसील परिसर देहरादून स्थित पार्किंग स्थल सइकिल, स्कूटर, स्टैण्ड कार स्टैण्ड हेतु वर्ष 2020-21 (15 जून 2020 से 31 मार्च 2021) के लिए मोहरबन्द निवदाएं आमंत्रित की गयी है। इच्छुक निविदादाता 01 जून 2020 से 13 जून 2020 तक अपरान्ह 02 बजे तक किसी भी कार्यालय दिवस में तहसील में उपस्थित होकर नायब नाजिर तहसील देहरादून से नकद 1 हजार रू0 जमा कर निविदा की प्रति प्राप्त कर सकता है। निविदा के साथ मु0 30,000-रू0 का बैंक ड्राफ्ट तहसीलदार सदर के पक्ष में 13 जून 2020 तक अपरान्ह 2 बजे तक निर्धारित प्रपत्र पर आमंत्रित किये गये हैं। नियत तिथि तथा समय के पश्चात प्राप्त कोई निविदा स्वीकार नहीं होगी, प्राप्त निविदाएं 15 जून 2020 को अपरान्ह तीन बजे निविदा समिति के समक्ष खोली जाएगी। इच्छुक निविदादाता सील बंद निविदाएं प्रस्तुत कर सकते हैं, निविदाओं की शर्तो का उल्लेख निविदा प्रपत्र में किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *