15 Mar 2025, Sat

पहाड़ी इलाकों में जमकर हुई बर्फबारी

गोपश्वर। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी हुई वहीं, देवाल विकासखंड के वाण और लोहाजंग गांव में गुरूवार सुबह से दोपहर तक बर्फबारी हुई। उधर घाट विकासखंड के कनोल गांव में भी बर्फबारी देर शाम तक जारी रही। जबकि निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड महसूस की गयी। जिससे लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। चमोली के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी से ठंड में काफी इजाफा हो गया हैं। शीतलहर ने स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ऐसे में लोगों को अलाव का सहारा लेते हुए देखा जा सकता है। वहीं, ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनपद की सभी तहसीलों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उधर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में भी हल्की बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने यहां बर्फबारी की भी संभावना जताई है, जबकि बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में लगातार बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो ठंड में अभी और इजाफा होगा। वहीं, कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *