देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुरूवार को धूप खिली तो वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहा। शीतलहर के चलते राज्यभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं बृहस्पतिवार को रात के तापमान में करीब आधा डिग्री की कमी और आ सकती है, ऐसा मौसम विभाग का अनुमान है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आगे भी सभी इलाकों में मौसम साफ बना रहेगा। कुछ क्षेत्रों में हल्का कोहरा भी छाया रह सकता है। रुद्रप्रयाग में गुरूवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इसके बाद खिली धूप। लेकिन शीतलहर के कारण ठंड का प्रकोप जारी है। केदारनाथ में मौसम सुहावना बना हुआ है। देहरादून में भी सुबह मौसम खराब बना रहा। हालांकि बाद में धूप खिल आई।