4 Jul 2025, Fri

देहरादून से ट्रेनों का संचालन 10 फरवरी से होगा सुचारु रूप से चालू 

हरिद्वार। देहरादून रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन बहुत जल्द शुरू होना है। दून रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग कार्य चल रहा है। जिसके चलते पिछले 10 नवंबर 2019 से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद है। लेकिन अब प्लेटफार्म और रि-मॉडलिंग का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
 कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। कुछ ट्रेनों का संचालन 8 फरवरी से शुरू होगा। जबकि अन्य ट्रेनों का संचालन 10 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा। जिन ट्रेनों का संचालन 8 फरवरी से शुरू होने वाला है, उनमें नंदा देवी, शताब्दी, काठगोदाम जन शताब्दी, लाहौरी समेत कुल छह ट्रेनें शामिल हैं।इस वक्त ट्रेनों का संचालन बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन  ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद ये समस्या खतम हो जाएगी।  देहरादून रेलवे स्टेशन पर सभी कर्मचारियों की नए सिरे से तैनाती की जा रही है। 8 फरवरी से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा, पर 3 ट्रेनों में सफर करने के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। कोहरे के चलते जनता एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस और उज्जैन एक्सप्रेस का कैंसिलेशन बढ़ाया गया है। बता दें कि देहरादून से हर दिन 18 ट्रेनों का संचालन होता है। जिनमें हर रोज 10 हजार यात्री सफर करते हैं। पिछले तीन महीने से ट्रेन सेवा रद्द है, जिस वजह से हजारों यात्री परेशानी का सामना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *