7 Aug 2025, Thu

देहरादून के टेलीकॉम की आधारभूत संरचना को बेहतर करने हेतु स्मार्ट सिटी एवं इन्डस टावर्स के मध्य हुई साझेदारी 

देहरादून । देहरादून शहर के टेलीकॉम की आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने के उद्देश्य से देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं इन्डस टावर्स, जो कि विश्व की बड़ी टावर्स कंपनियों में से एक है, के साथ साझोदारी की गयी। इस परियोजना के अन्तर्गत 70 स्थानों पर जी.बी.एम टावर एवं वाई-फाई, स्मार्ट लाईटिंग एवं सी.सी.टी.वी. कैमरों युक्त 60 स्मार्ट पोलों की स्थापना की जायेगी। इसके अतिरिक्त 100 कि.मी. लम्बी भूमिगत फाईबर का नेटवर्क भी विकसित किया जायेगा। यह देहरादून स्मार्ट सिटी की द्वारा देहरादून को स्मार्ट एवं शहरवासियों को सुविधायुक्त बनाने की दिशा में लिए जा रहे बहुत से कार्यक्रमों में से एक है। इस परियोजना का मुख्य उद्देष्य के देहरादून शहर के लोगों हेतु डिजिटल नेटवर्क को मजबूत करना है इसके अतिरिक्त इन स्मार्ट पोलों को देहरादून नगरवासियों को वाई-फाई के माध्यम से उच्च गुणवत्ता का इंटरनेट सुलभता से प्राप्त होगा, इन स्मार्ट पोलों को रात में प्रकाश व्यवस्था हेतु एल.ई.टी. लाईटों से भी युक्त किया गया है, जिससे ऊर्जा खपत में भी भारी कमी आयेगी। इन पोलों में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सी.सी.टी.वी. से भी युक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *