देहरादून। देहरादून में सेक्स रैकेट का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। कभी मज़बूरी तो कभी पैसों का लालच के कारण यह कारोबार फलफूल रहा है। देहरादून पुलिस को आज बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने सेलाकुई क्षेत्र में आज अनैतिक देह व्यापार के आरोप में 3 महिलाओं तथा दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने अनैतिक देह व्यापार का खुलासा किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेलाकुई क्षेत्रांतर्गत चौहान वाली गली बांयाखाला में अवैध देह व्यापार की सूचना पर दबिश दी जहाँ सेक्स रैकेट सरगना पायल मित्तल व इस्तियाक उर्फ राज सहित दो अलग-अलग कमरों में तीन महिला व दो पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पूछताछ करने पर सरगना पायल मित्तल ने बताया गया कि उसने यह कुछ समय पहले मकान लिया था। महिला के पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है।
पायल सेलाकुई में कॉस्मेटिक की दुकान चलाती है। अधिक पैसा कमाने के लालच में महिला द्वारा अपने घर में ही अवैध देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था। इस महिला के कुछ महिलाओं व पुरुषों से भी संपर्क है जो इस अवैध धंधे में संलिप्त हैं। अभियुक्त इस्तियाक ग्राहकों से संपर्क कर उनको पायल के घर तक लाने में महिला का साथ देता था।