12 Sep 2025, Fri

जम्मू कश्मीर के सोफिया में उत्तराखण्ड का लाल शहीद

देहरादून। उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक का एक जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गया है। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है। शहीद के घर बड़ी संख्या में लोग संवेदना प्रकट करने पहंुच रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नौगांव ब्लॉक के धारी वल्ली गाँव का एसएसबी जवान सत्या लाल जम्मू कश्मीर के सोफिया में शहीद हो गया है। जवान का पार्थिव शारीर रात्रि तक गाँव पहुंचने की सम्भावना है। रात को सैन्य कैंप से शहीद होने की सूचना परिजनों को दी गई। जवान के शहीद होने की सूचना परिजनों को मिलते ही गाँव में कोहराम मचा हुआ है। शहीद जवान बेहद खुश मिजाज और मिलनसार था। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों का भरा पूरा परिवार छोड़ गया है। स्थानीय जवान होने की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *