1 Jul 2025, Tue

जंगल में चारा लेने गई दो महिलाओं व एक पुरूष पर भालू ने किया हमला 

देहरादून। रायपुर क्षेत्र के गांव मालदेवता सिल्ला में जंगल में चारा लेने गई दो महिलाओं एवं एक पुरूष पर भालू ने हमला बोलकर घायल कर दिया। तीनों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम प्रधान विजयराम नौटियाल, कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महादेव भट्ट ने बताया कि शनिवार को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे कमला देवी पत्नी मस्तराम नौटियाल, मनसाराम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, सुंवारी देवी पत्नी मनसाराम जंगल में चारा लेने गये थे।
वहां पर एक मरा हुआ जानवर पड़ा था। जहां से ये गुजर रहे थे। इसी बीच मनसाराम की पीठ पर भालू ने हमला कर दिया और दोनों महिलाओं पर भी हमला कर घायल कर दिया। मनसाराम ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी दरांती निकालकर भालू को डराया, जिसके बाद भालू भाग गया। सूचना पर प्रधान, विजयराम नौटियाल, उप-प्रधान शैलेन्द्र, कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवाल, महेन्द्र सिंह आदि मौके पर पहुंचे। वन विभाग से पतरौल सुरेश नेगी व फॉरेस्टर होशियार सिंह पुंडीर को बुलाया गया। तीनों को घायलावस्था में इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया है। गांव में भालू की आमद से दहशत है, घायलों को आर्थिक मदद की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *