1 Jul 2025, Tue

चोरी की स्कूटी सहित शातिर दबोचा

देहरादून। कालसी पुलिस ने चोरी की स्कूटी सहित एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सुरेश पुत्र जगत सिंह निवासी हरीपुर कालसी अपने परिचितों के साथ दोपहर के समय कालसी स्थित काली माता मंदिर में दर्शन करने स्कूटी से गया था और स्कूटी को मंदिर के बाहर बिना हैण्डिल लॉक किये खड़ी कर चाबी लेकर मन्दिर के अंदर चला गया। करीब एक घण्टे के बाद बाहर आया तो देखा कि उसकी स्कूटी वहां नहीं थी, जिसको काफी तलाश किया लेकिन नहीं मिली। जिसकी सूचना सुरेश ने थाने पर दी, जिसके आधार पर थाने पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गयी। उसके लिए पुलिस ने क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान देर रात  एक लड़का एक स्कूटी को पैदल- पैदल धकेलते हुए हरीपुर से जमुना पुल की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी करते हुए रोका गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दिन के समय भंडारा खाने मन्दिर गया था, जहां उसे बिना हेंडिल लॉक के एक स्कूटी दिखी, जिसे उसने चोरी करना चाहा, लेकिन स्कूटी पर चाबी ना होने के कारण स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई तो वह नजर बचाते हुए स्कूटी को पैदल पैदल धकेल कर जंगलात बेरियर से आगे एक कच्चे रास्ते पर ले गया और स्कूटी को वहीं झाड़ियों की आड़ में छिपा दिया और खुद इधर- उधर  घूमता रहा। जब रात हो गयी तो नजर बचाते हुए अपने घर की ओर स्कूटी को धकेलते  हुए ले जाने लगा, ताकि वह अगले दिन डुप्लीकेट चाबी बना कर और रंग व नम्बर प्लेट बदल कर स्कूटी को इस्तेमाल कर सके। पुलिस ने आरोपी ईश्वर सिंह पुत्र गदालु निवासी ग्राम मलेथा पोस्ट बड़वा, थाना सहसपुर को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *