चम्पावत। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले के चाय बागान लटोली में काम नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते बागान में खरपतवार बढ़ गयी, जिस पर चाय बागान लटोली में फील्ड सहायक सुरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में चाय बागान में कोविड 19 के नियमोंं का पालन करते हुए खरपतवार को हटाने का कार्य किया जा रहा है। फील्ड सहायक ने बताया खरपतवार का काम चाय की उत्पादकता क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
खरपतवार हटाते हुए महिलायें
इस कार्य करने में कलावती देवी, देवकी देवी, गंगा देवी, गीता देवी, मुन्नी देवी, निर्मला देवी, माधुरी देवी आदि उपस्थित रही।