4 Jul 2025, Fri

चमोली में मिले 22 कोरोना पाॅजिटिव, सैंपल जांच का बढ़ाया दायरा

चमोली। मंगलवार को जिले में 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली, जिसमें कर्णप्रयाग से 5, गौचर से 3 तथा दशोली, देवाल, गोपेश्वर, घाट व एचसीसी पीपलकोटी से दो-दो लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। इसके अलावा गैरसैंण, लोल्टी, जोशीमठ तथा नारायणबगड के टेन्टुडा से भी एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। कोरोना वायरस से जिले में अब तक 1331 लोग संक्रमित हुए है। हालांकि इसमें से 1058 लोग स्वस्थ भी हो चुके हंै। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया है।

कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच का दायरा भी बढा दिया है ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके। मंगवार को 576 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 31270 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 27675 सैंपल नेगेटिव तथा 1331 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 816 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *