21 Aug 2025, Thu

चमोली में कोरोना रिकवरी दर तेज, अब एक्टिव केस 5

चमोली। जिले में कोरोना रिकवरी दर तेज हो गई है। चमोली जिले में कोरोना पॉजिटिव के 76 मामलोंं में से 71 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। साथ ही पहाड़ी लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने से कोरोना संक्रमित लोग जल्द ठीक हो रहे हैं। यह जानकारी चमोली के नवनियुक्त सीएमओ जीएस राणा ने दी।
चमोली सीएमओ जीएस राणा ने बताया कि जिले में अभी फिलहाल 5 कोरोना पॉजिटिव केस हैं। जिसमें से एक मरीज को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है, जबकि अन्य 4 कोरोना संक्रमित मरीजों का भी कोरोना केयर सेंटर भराड़ीसैंण में उपचार चल रहा है। वहीं, जिले के 71 कोरोना संक्रमित मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर उनके घरो को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब उत्तराखंड राज्य के किसी भी जिले से चमोली जनपद के अंदर प्रवेश करने पर किसी भी प्रकार का क्वारंटाइन नहीं करना पड़ेगा, लेकिन राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को नियमानुसार क्वारंटाइन का पालन करना होगा। जिसमें कोरोना के दृष्टिगत चिह्नित कर हाटस्पाट इलाकों से आने वाले लोगों को 7 दिन फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा जाएगा। जबकि, देश के अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *