28 Jun 2025, Sat

चमोली जनपद के घाट, देवाल तथा नारायणबगड़ में 9 मई तक कर्फ्यू

चमोली।  उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण के मामले मैदानी ही नहीं पहाड़ी इलाकों में भी बढ़ते जा रहे हैं, सीमान्त जनपद चमोली भी इससे अछूत नहीं है। चमोली में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने  बुधवार को देवाल घाट तथा नारायणबगड़़ में 9 मई  तक कर्फ्यू लागूूू किया। आज इस आशय का आदेश जारी किया है। जिले में कोविड संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिले की समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत एवं जनपद के घाट, देवाल तथा नारायणबगड बाजार की समस्त दुकानों को (आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोडकर) 6 मई से 9 मई की सुबह 5ः00 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए है। इस अवधि में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी प्रतिदिन दोपहर 2ः00 बजे तक खुली रहेंगी। जबकि दवाई की दुकानें पूरे समय खुली रह सकेंगी। अन्य दिशा निर्देश पूर्ववत् रहेंगे। जिलाधिकारी ने जारी आदेशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किए है। बताया कि आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में संबधित के विरूद्व आपदा प्रबधंन अधिनियम, भारतीय दंड संहिता तथा अन्य अधिनियमों की सुसंगत धराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *