देहरादून। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 की अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। उत्तराखंड के 5 अभ्यर्थियों ने इस सूची में अपना स्थान बनाया है। नैनीताल के जनपद के रामनगर के शुभम अग्रवाल ने ऑल इंडिया 43 रैंक प्राप्त किये है। भवाली निवासी अमित दत्त ने 761 रैंक है। अमित ने सरस्वती अकेडमी अल्मोड़ा से इंटर की परीक्षा पास की। चमोली के खाल भिकोना गांव निवासी प्रशांत बादल नेगी ने 397वीं रैंक प्राप्त की है। प्रशांत ने इंटर तक की पढ़ाई जीआईसी गोपेश्वर में करने के बाद ग्रेजुएशन नोएडा से की। वर्ष 2019 में साइकोलॉजी से नेट क्वालीफाइड किया है। प्रशांत के पिता हरेंद्र सिंह नेगी गोपेश्वर में व्यवसायी हैं और माता पूनम नेगी गृहणी हैं। देवाल रामपुर की दीवानी राम जी की बेटी प्रियंका ने भी यह असाधारण सफलता हासिल की है । प्रियंका डी ए बी देहरादून मे विधि सिक्स सेमेस्टर की छात्रा है । उनकी स्नातक शिक्षा भी गोपेश्वर पी जी कालेज से हुयी ।