20 Apr 2025, Sun

चमोलीः निजमुला घाटी में गाड़ी गांव के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, नौ घायल

चमोली। जनपद की निजमुला घाटी में गाड़ी गांव के  समीप एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चर चलाने के लिए निकले पाणा और ईराणी गांव के लोगों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो युवाओं की मौत हो गई, जबकि चालक सहित नौ लोग घायल हैं। उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में लाये गए दो घायल यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया है। वाहन पगना से बिरही की ओर जा रहा था तभी अचानक अनियंत्रित होकर मैक्स 200 फिट गहरी खाई में जा गिरा। वाहन दुर्घटना की जानकारी मिलते ही  स्थानीय लोग  घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों रेस्क्यू किया गया । इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौक पर ही मौत हो गई।
  • चारधाम यात्रा के दौरान घोड़े खच्चर चलाने के लिए क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में केदारनाथ जाते हैं। रविवार को पाणा और ईराणी गांव के कुछ लोग घोड़े खच्चरों के साथ केदारनाथ के लिए निकले। रास्ते में उन्हें एक मैक्स वाहन मिला, जिसमें 10 युवक सवार होकर चमोली के लिए निकले। जबकि उनके कुछ साथी घोड़े खच्चरों को लेकर पीछे से पैदल आ रहे थे। इन युवाओं को चमोली पहुंचकर रात को रहने और खाने की व्यवस्था करनी थी। लेकिन कुछ किमी चलने के बाद गाड़ी गांव के पास दोपहर करीब डेढ बजे मैक्स खाई में जा गिरी। वाहन गिरने की आवाज सुनकर गाड़ी गांव के लोग मौके पर दौड़े और खाई में उतरकर घायलों को निकालना शुरू किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
  • पाणा ईराणी से खच्चरों के साथ करीब 35 किमी पैदल चलकर गाड़ी गांव के पास पहुंच चुके थे। यहां से वाहन में बैठे और मात्र 100 मीटर आगे चले कि वाहन खाई में जा गिरा। ईराणी के ग्राम प्रधान मोहन नेगी ने बताया कि इन लोगों को बिरही में घोड़ा पड़ाव में रुकना था। कुछ लोगों को लेकर वाहन चालक बिरही छोड़ चुका था और अन्य लोगों को लेने के लिए वापस गया। गाड़ी गांव के पास उन्हें वाहन मिल गया और वह उसमें सवार होकर चलने लगे। लेकिन 100 मीटर आगे जाते ही वाहन खाई में जा गिरा। मृतकों में  संजय नेगी उम्र 24 साल  और टिकेंद्र राम  उम्र 23 हैं । घायलों में बालक सिंह उम्र 26 साल, जसपाल सिंह ( चालक ) उम्र 30 साल, जगदीश सिंह  23 साल, सोहन कुमार  21 साल, मुकेश कुमार 22 वर्ष,  राहुल सिंह 22 साल, मनोज सिंह 26 साल, गोपी नेगी 18 साल हैं । गम्भीर रूप से घायल सोहन सिंह और मनोज सिंह को उपचार के लिये हायर सेंटर रैफर किया गया है । दुर्घटना की सूचना पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *