देहरादून। कोरोना वायरस के खिलाफ इंतजामों को अपर्याप्त बाते हुए कांग्रेस ने सरकारी मशीनरी को कठघरे में खड़ा किया है। खासकर झंडा मेला में आए श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच के प्रति लापरवाही के लिए कांग्रेस ने सरकार की संवेदनशीलता पर भी सवाल उठाए हैं।
सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना इस वक्त राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय आपदा बन चुका है। लेकिन सरकार कतई गंभीर नजर नहीं आ रही। अभी हाल में झंडा मेले में हजारों की तादाद में दूसरे राज्यों से श्रद्धालु आए। संक्रमण के लिहाज से उनके स्वास्थ्य की जांच करना भी सरकार की जिम्मेदारी थी। यह गंभीर चूक है। यदि समय पर मेला स्थगित किया जाता तो व्यापारियों को भी नुकसान नहीं होता। सरकार को गंभीरता से कदम उठाने चाहिए। उपचार के लिए समुचित इंतजाम करने होंगे। कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए डाक्टर, नर्स आदि स्टॉफ की भर्ती करनी चाहिए। बजट सत्र पर प्रीतम ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस जिम्मेदार विपक्ष की तरह सरकार के साथ है। बजट सत्र की अवधि और स्थान को लेकर सरकार को निर्णय लेना है। राज्यहित के हर फैसले में कांग्रेस सहयोग करेगी।