29 Jun 2025, Sun

कोरोना वायरस की महामारी से निपटने को होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग कर रहा अभूतपूर्व कार्य

हरिद्वार। कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए उत्तराखंड के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा पुष्पक ज्योति के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है।
जहा एक तरफ कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कर्मचारियों को इस हेतु प्रशिक्षित करने के लिए जनपद हरिद्वार द्वारा 50 होमगार्ड्स को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सभी जिलों में होमगार्ड्स के जवान स्वयं सोशल डिस्टेंसिग अपनाते हुए  मास्क एवं सेनिटाइजर का प्रयोग करते हुए ( देहरादून- 500 , हरिद्वार – 530 , टिहरी – 33 , पौड़ी – 25 , रुद्रप्रयाग – 15 , चमोली – 05 , पिथौरागढ़ – 235 , बागेश्वर – 80 , अल्मोड़ा – 230 , नैनीताल –  339 , उधमसिंह नगर – 420 एवं चम्पावत – 80) पुलिस एवं प्रशासन के अधकारियों के साथ मिलकर इस महामारी में लोगों को सहायता करने उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझाते हुए अपने घरों में सुरक्षित रहने हेतु प्रेरित करने, लोकडाउन को सफल बनाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में रात- दिन अपनी ड्यूटी का बखूबी निर्वाहन कर रहे हैं। इस महामारी में नागरिक सुरक्षा विभाग देहरादून द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स एवं महानिदेशक नागरिक सुरक्षा तथा डिप्टी कंट्रोलर नागरिक सुरक्षा देहरादून की प्रेरणा से मुख्य वार्डन के नेतृत्व में वार्डन सेवा के अधिकरियों वालेंटियर्स  द्वारा जनता कर्फ्यू के दौरान एवं उसके बाद लगातार दिहाड़ी मजदूरों , गरीबों , दिव्यांगो , अशक्त व वरिष्ठ नागरिकों को भोजन के पैकेट , दूध के पैकेट तथा जरूरी दवाएं बांटी जा रही है एवं लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाते हुए उन्हें अपने अपने घरों पर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *