देहरादून। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में आयोजित बैठक में प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि कालाबाजारी की शिकायतों पर दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठकों में जो निर्णय एक बार ले लिया जाता है, उसकी अनुपालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। मई से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान संचालित किया जाना है। इसकी पुख्ता तैयारियों कर ली जाएं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के बॉर्डर पर बाहर से आने वालों की सख्त चैकिंग हो।बिना आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के न आने दिया जाए। राज्य के प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी हो। उन्हें सीधे उनके घर भेजकर होम आइसोलेशन में रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई रेमडेसिवर की मात्रा और तय दर सार्वजनिक करने के निर्देश दिये। आगे के 15 दिनों के अनुसार कोविड को लेकर प्लान हो। उसी के अनुरूप आक्सीजन, आईसीयू, जरूरी दवाएं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो। आक्सीजन सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर सर्वाधिक ध्यान देना होगे।
वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा की है। शनिवार को सचिवालय में वर्चुअल माध्यम से आयोजित सर्वदलीय बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत सुझाव पर प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम वैश्विक महामारी से निजात पाने में भविष्य में भी समय-समय पर सभी दलों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श कर उनका सहयोग लेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। अस्पतालों में पर्याप्त बेड हैं। सरकारी दफ्तरों को तीन दिन के लिए बंद किया गया है। आगे भी तीन दिन इन्हें बंद रखे जाने की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। अब 18 से अधिक उम्र वालों का भी वैक्सीनेशन निशुल्क किए जाने का निर्णय लिया गया है। सभी दल के नेताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा 18 से 45 वर्ष तक के लोगों को निःशुल्क वैक्सीन लगाने के निर्णय के लिए आभार जताया।
सभी दलोंं ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड की रोकथाम हेतु जो भी कदम उठाएँगे, उसमें सभी नेताओं का पूर्ण सहयोग मिलेगा। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह , नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह पंवार, दिवाकर भट्ट , भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, महामंत्री श्री कुलदीप कुमार शामिल रहे।
वहीं, उत्तराखंड में शराब की दुकानों को भी 2:00 बजे बंद किये जाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं, प्रदेश में सरकारी कार्यालयों को 28 अप्रैल तक बंद किये गये है। पहले 23 24 और 25 अप्रैल तक के दिए गए थे। अब बुधवार तक सभी शासकीय कार्यालय बंद रखे जाने का फैसला लिया गया।