28 Jun 2025, Sat

देहरादून। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर पूरे देश में भय का वातावरण है। कोरोना को लेकर लोगों में सरकार अलग-अलग माध्यमों से जागरूकता फैला रही है। बावजूद इसके लोग संयम और सावधानी बरतने की बजाय पैनिक होते दिख रहे हैं। सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि कोरोना से भयभीत या फिर पैनिक होने की जरूरत नहीं है, बस खुद को भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर रखना है और कुछ दिनों तक सोशल डिस्टेंस कायम रखना है। मगर बाजार में उमड़ी भीड़-भाड़ सरकार की इस चेतावनी को धता बता रही है और कोरोना के खिलाफ जंग को कमजोर कर रही है। 

आज शाम 7 बजे से देहरादून सहित प्रदेश के 07 शहरों में 01 हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है, जिसके चलते बाजारों में पैनिक बाईंग दिखाई दे रही है।

देहरादून के पलटन बाजार, हनुमान चौक, अढ़ात बाजार घंटाघर सहित सभी मुख्य बाजारों में खरीदारी को लेकर जबरदस्त भीड़ दिखी।  दैनिक जरूरत की चीजों की खरीदारी के लिए हड़बड़ी दिखाई दे रही है, जबकि प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि किसी भी चीज की कमी नहीं है और कोरोना को देखते हुए पैनिक बाईंग न करें। मगर में देहरादून इसके विपरीत नजारा देखने को मिल रहा है। 

वहीं,जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू  दौरान फल सब्जी की दुकानें, डेरी, बैकरी, अंडा, मीट- मछली वैध (लाईसेंसधारी) की दुकाने, राशन की दुकानेें सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें तथा पशुचारा की दुकाने अपरान्ह 04 बजे तक ही खुली रहेंगी। पैट्रोल पम्प व गैस आूपर्ति तथा दवा की दुकानेंं पूरे समय खुली रह सकेंगी। आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों तथा सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी हेतु आवागमन में छूट होगी। हवाई जहाज,  ट्रेन तथा बस यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *