14 Sep 2025, Sun

कोरोना इफेक्टः सरकार से लेकर सत्ताधारी पार्टी हलकान, भाजपा कार्यालय सील

देहरादून। कोरोना के संक्रमण कारण उत्तराखंड में सत्ताधारी पार्टी से लेकर सरकार के नुमाइंदे और मंत्री तथा कई दर्जाधारी सख्ते में है। जहां प्रदेश के कई आला अधिकारी आइसोलेट हैं वहीं मुख्यमंत्री का निजी स्टाफ सलाहकार तथा अन्य अधिकारी कोरोना के कारण आइसोलेट हैं। स्वयं मुख्यमंत्री भी इस समय आइसोलेट हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा  बंशीधर भगत व उनके बेटे के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। वहीं पिछले कुछ दिनों में उनसे मिलने वाले नेताओं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। 21 अगस्त को बंशीधर भगत के आवास पर गृहप्रवेश का कार्यक्रम हुआ था जिसमें केन्द्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ ही अन्य मंत्री और विधायक भी शामिल हुए थे। अब इन सभी में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद 23 अगस्त को भगत प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए थे और 24 अगस्त को विधायक कुंवर प्रणव की भाजपा में वापसी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर भारी भीड़ जुटी थी। इसके बाद विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने भी उनसे भेंट की थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब तक उनसे मिले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इन सभी को कोविड जांच कराने के साथ ही होम आइसोलेट होने को कहा गया है। वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय को अगले दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। इस कार्रवाई के साथ ही गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इन दो दिनों में लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी और प्रदेश कार्यालय को सैनिटाइज किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *