28 Jun 2025, Sat

कोरोना अपडेटः वर्ष 2021 में सबसे ज्यादा 500 संक्रमित मरीज मिले

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ते आ रहे हैं, जहां एक और कुंभ तथा दूसरी ओर कोविड गाइडलाइन का पालन ठीक से ना कराए जाने के कारण मामलों में इजाफा हो रहा है। वहींं प्रदेश के भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्किंग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं के बराबर हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश में एकाएक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लग गई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ने के कारण स्थिति गंभीर बनती जा रही है।

उत्तराखंड में गुरुवार को वर्ष 2021 में सबसे ज्यादा 500 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। गुरुवार को दो लोगों की मौत हुई। उत्तराखंड में सक्रिय मरीजों की संख्या 2200 पार पहुंच गई है। जबकि कुल मरीजों की संख्या 100911 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को 17370 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं,  देहरादून जिले में सबसे अधिक 236 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49, उधम सिंहनगर में 22, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में पांच-पांच, बागेश्वर में चार, पौड़ी में 14, चमोली, उत्तरकाशी और चंपावत में एक-एक, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 11 मरीज मिले हैं।  प्रदेश में अब तक 1719 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। गुरुवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 2236 पहुंच गई। प्रदेश में आज 125 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। अब तक 95455 मरीज ठीक हो चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में संक्रमितों की ठीक होने की दर 94.59 प्रतिशत है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *