13 Mar 2025, Thu
अल्मोड़ा। युवा लेखक डाॅ. पवनेश ठकुराठी के पत्र संग्रह ‘अगास दूर न्हा’ का  लोकार्पण ‘पहरू’ के संपादक डॉ. हयात सिंह रावत ने किया।
उन्होंने कहा कि ‘अगास दूर न्हा’ पुस्तक कुमाऊंनी में पत्र साहित्य विधा की मजबूत आधारशिला रखेगी। कुमाऊंनी का पहला पत्र संग्रह होने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।
पुस्तक के लेखक डॉ. पवनेश ठकुराठी ने पुस्तक के विषय में बताते हुए कहा कि ‘अगास दूर न्हा’ में कुल 10 पत्र संगृहीत हैं। ये पत्र एक शिक्षक ने अपने विद्यार्थियों हेतु लिखे हैं। सभी पत्र विद्यार्थियों और युवाओं का मार्गदर्शन करने एवं उन्हें प्रेरणा देने में सक्षम हैं। पुस्तक को रवीना प्रकाशन, दिल्ली ने प्रकाशित किया है।
ज्ञातव्य हो कि पवनेश कुमाऊंनी और हिंदी के एक में 20 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और अनेक रचनाएँ राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हो चुकी हैं। इस पुस्तक से पूर्व वे कुमाऊंनी स्मारक साहित्य की चार नई विधाओं रिपोर्ताज, रेखाचित्र, साक्षात्कार और डायरी की भी पुस्तकें लिख चुके हैं।
इस अवसर पर डॉ. चंदन पांडे, कैलीग्राफी बाॅय ललित तुलेरा, पहरू उप संपादक शशिशेखर जोशी, शिक्षिका माया रावत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *