6 Aug 2025, Wed

कर्मचारियों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के खिलाफ किया प्रदर्शन

पौड़ी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को खत्म करने के फैसले का कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राहुल गांधी द्वारा विरोध किए जाने पर उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। एसोसिएशन ने बुधवार को राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ऐसे बयानों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खिलाफत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुधवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारी बस स्टेशन में एकत्रित हुए। इसके बाद कर्मचारियों ने बस स्टेशन से एजेंसी चैक तक विरोध स्वरूप रैली निकाली। इस दौरान कर्मचारियों ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त कर पदोन्नतियां करने के आदेश दिए थे। इस फैसले से राज्य के सभी जनरल व ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों में खुशी की लहर बनी हुई है लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के साथ ही उनकी पार्टी के कई नेता इसके विरोध में बयान दे रहे हैं। कहा कि उनके बयान से एसोसिएशन से जुड़े कर्मचारियों में नाराजगी बनी है। प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने एजेंसी चैक में राहुल गांधी का पुतला फूंका। प्रदर्शन करने वालों में एसोसिएशन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल, जिलाध्यक्ष सोहन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष जसपाल रावत, दीपक नेगी, कुलदीप रावत, प्रदीप सजवाण, शैलेंद्र रावत, प्रेमचंद्र ध्यानी, दीपक कोठारी, राजपाल रावत, निर्मला थापा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *