13 Mar 2025, Thu

एनएसजी का कमांडो गुपचुप तरीके से गुफा में रहता मिला

पौड़ी। पौड़ी पुलिस ने एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) के एक कमांडो को गुफा में रहते हुए ढूंढ निकाला है। 27 वर्षीय कमांडो पिछले कई दिनों से जिले में स्थित एक गुफा में गुपचुप तरीके से रह रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मूल रूप से पौड़ी जिले का रहने वाला कमांडो एनएसजी की अपनी यूनिट से पिछले कई दिनों से लापता था। कमांडो बिना किसी को बताए ही अपनी यूनिट से लापता हो गया था, जिसके बाद यूनिट ने इसकी सूचना कमांडो के परिजनों को भी दी थी।
पौड़ी की सर्किल ऑफिसर वंदना शर्मा ने कमांडो के गुफा में मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि जंगल में घास काटने के लिए गई ग्रामीण महिलाओं ने कमांडो को देख लिया था। इसके बाद, महिला ने इसकी सूचना गांव में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमांडो को गुफा से निकाला। बताया कि कमांडो जिस गुफा में रह रहा था वो उसके गांव के पास ही थी, जिसकी वजह से ग्रामीणों ने कमांडो को एकदम से पहचान लिया। कमांडो के मिलने के बाद उसके परिजनों ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि वह बिना किसी सूचना के अपनी यूनिट से लापता हो गया था। कमांडो के मिलने के बाद परिजन उसे घर लेकर आ गए। शर्मा ने बताया कि कमांडो से गुफा तक पहुंचने और कब से गुफा में रहा रहा है इसके बारे में पूछताछ की गई। लेकिन, कमांडो की मानसिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से वह सवालों का सही ढंग से जवाब नहीं दे पाया। पुलिस को देखकर कमांडो का पारा भी चढ़ गया था जिसके बाद बमुश्किल चार-पांच लोगों ने उस पर काबू पाय। कोरोना माहमारी की वजह से कमांडो को फिलहाल होम क्वारंटाइन में रखा गया है। परिजनों को सख्त हिदायत भी दी गई है कि वह कमांडो पर नजर रखें। किसी भी प्रकार के बर्ताव के बार में पुलिस को तुरंत ही सूचना देने के लिए भी निर्देशित किया गया है। बताया कि परिजनों की ओर से कमांडो की यूनिट को सूचित करके उसके गुफा में रहने की सूचना दे दी गई है। बताया कि कमांडो को जल्द ही उसकी यूनिट में वापस भेज दिया जाएगा और इसके लिए कार्रवाई शुरू भी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *