देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर  बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के 9:00 बजे के बुलेटिन में प्रदेश में 3 कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की गयी है। इनमें  दो मामले  उधमसिंह नगर जिले में तथा एक मामला नैनीताल  में पाया गया है  इन तीनों की  पॉजिटिव रिपोर्ट रिपोर्ट  सुशीला तिवारी मेडिकल  कॉलेज  से प्राप्त हुई है, इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 91 हो गई है जो कि चिंताजनक है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन  के अनुसार देहरादून में चार और ऊधमसिंहनगर में दो कोरोना संक्रमित मामले पाए गए। प्रवासियों के लौटने से बढ़ रहे संक्रमण को रोकना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन रहे हैं।

प्रदेश में करोना संक्रमित मामलों की संख्या 91 पहुंच गई है। वहीं राज्य में 91 में से 51 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में कुल 39 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं। शनिवार को देहरादून और ऊधमसिंह नगर में 9 नए संक्रमित मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है। ऊधमसिंहनगर जनपद के  जसपुर, रुद्रपुर और काशीपुर में दो युवकों में कोरोना का संक्रमण मिला है।