प्रदेश की रिकवरी दर 80.69 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.94 दर्ज की गई
देहरादून। उत्तराखण्ड में कोराना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे है। राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 से भी कम हो गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2071 संक्रमित मामले मिले हैं और 95 मरीजों ने दम तोड़ा है। आज 7051 मरीजों को ठीक हुएा। अब तक 254654 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 49579 हो गयी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 315590 हो गई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 5927 हो गया है। प्रदेश की रिकवरी दर 80.69 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.94 दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 30022 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 423, ऊधमसिंह नगर में 355, हरिद्वार में 264, टिहरी में 48, नैनीताल में 223, पिथौरागढ़ में 64, रुद्रप्रयाग में 114, चमोली में 175, पौड़ी में 164, उत्तरकाशी में 85, चंपावत में 42, अल्मोड़ा में 82, बागेश्वर जिले में 32 संक्रमित मिले हैं।